चार पहिया वाहन चोरी मामले में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा अंतर्राजीय चोरों द्वारा चोरी की गई Hyundai Verna कार कीमती करीबन 16 लाख रुपये को पुणे महाराष्ट्र से किया बरामद
शिवपुरी /दिनांक 19.09.24 को आशीष गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता उम्र 35 साल नि. झांसी तिराहा आईसीआई बैंक के सामने शिवपुरी ने अपनी Hyundai Verna कार MP33CA0418 को घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात पर अपराध क्रमांक 378/24 धारा 303(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा चोरी गई कार की बरामदगी हेतु टीमें तैयार कीं, टीमों द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीव्ही फुटेजों की बारीकी के चैक करने पर एक Brezza Car से चार अज्ञात चोर घटना को अंजाम देते हैं। Brezza Car की पहचान पर अलग अलग स्थानों पर टीमें भेजी गई। टीमों द्वारा तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर शहर के टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये सीसीटीव्ही फुटेजों में चोरी गई वर्ना कार जैसी कारों को चिन्हित कर घटना घटित करने वाली Brezza Car का आने जाने का ट्रेक का पीछा कर तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर पुणे, मुंबई महाराष्ट पहुंचे। एक टीम सोनीपत हरियाणा रवाना की गई जिसके द्वारा सायबर सेल शिवपुरी की मदद से संदिग्ध आरोपियों का सुराग लगाया जाकर घटना घटित करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया जाकर दिनांक 26.09.24 को आरोपीगण अमरजीत पुत्र धर्मवीर कुहाड उम्र 24 साल, शौकीन पुत्र स्व. खुर्शीद धोबी उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम हतवाला थाना समलेखा पानीपत हरियाणा को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार क्रमांक GJ18BH6185 को जप्त किया गया एवं घटना को अंजाम देने के बारे में पूछताछ की गई तो उपरोक्त आरोपीगण द्वारा बताया गया कि हम चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है हम चारों में से शौकीन लैपटोप चलाकर किसी भी कार के लॉक को खोल सकता है व अर्जुन पंडित चोरी की गई कारों को पुणे महाराष्ट्र में बेचता है। चोरी की गई कार अपने साथी पहलवान उर्फ मुजाहिद ने अपने दोस्त अर्जुन पंडित पुणे महाराष्ट्र को देना बताया। एक पुलिस टीम आरोपी अमरजीत को लेकर पुणे महाराष्ट्र पहुंची पुलिस टीम द्वारा तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर चौथे आरोपी की पहचान अर्जुन पंडित न होकर अलताफ अतर पुत्र कासिम अतर उम्र 40 साल निवासी प्रथमेश अपार्टमेन्ट शीतलानगर आकुर्णी थाना देहू रोड पीपरी चिन्चवड पुणे महाराष्ट्र का होना पाया। आरोपी अपने घर नहीं मिला मुखबिर मामूर किये। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम पुणे महाराष्ट्र रवाना हुई मुखबिर बताये अनुसार आरोपी अलताफ अतर पुत्र कासिम अतर उम्र 40 साल निवासी प्रथमेश अपार्टमेन्ट शीतलानगर आकुर्णी थाना देहू रोड पीपरी चिन्चवड पुणे महाराष्ट्र के फ्लैट की पार्किंग के पास एक वरना कार खडी मिली जिस पर MH14 JE 5559 की नंबर प्लेट लगी हुई थी फरियादी द्वारा दी गई सेकेन्ड चाबी से उक्त कार का लोक को खोलने पर लोक के खुलने के बाद इंजन नंबर व चैचिस नंबर मिलान किये गये तो अपराध सदर में चोरी गई कार होना पाया जाने से जप्त की गई व आरोपी अलताफ अतर की तलाश की गई जो नहीं मिला। उपरोक्त घटना घटित करने वाले दो आरोपी अमरजीत पुत्र धर्मवीर कुहाड उम्र 24 साल, शौकीन पुत्र स्व. खुर्शीद धोबी उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम हतवाला थाना समलेखा पानीपत हरियाणा के जेल में निरुद्ध है तथा दो आरोपी अलताफ अतर एवं मुजाहिद उर्फ पहलवान फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी से इनाम घोषित किया जाना है।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव थाना प्रभारी देहात, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई (थाना प्रभारी पिछोर), उनि. धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सैल), उनि संतोष भार्गव (थाना करैरा), उनि. प्रियंका शुक्ला, सउनि विनोद गुर्जर, प्रआर. 570 विनय सिंह (मुख्य भूमिका), प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 844 केशव सिंह, प्रआर. 548 दीपचंद, आर. 998 प्रशान्त जादौन, आर.88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर 511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, थाना देहात जिला शिवपुरी, प्रआर. 315 विकास सिंह चौहान (सायबर सेल) आर 1159 मानवेन्द्र गुर्जर (सायबर सेल) शिवपुरी की सराहनीय भूमिका रही है।