*हत्या के अपराध मे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस थाना सिरसौद के ग्राम भौराना मे हत्या के अपराध मे घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी गिर्राज रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है ।*
Shivpuri/ दिनांक 24.09.2024 को फरियादी रणवीर रावत पुत्र फेरन सिंह रावत उम्र 32 साल, निवासी भौराना थाना सिरसौद पर व मजरुब अनिल रावत, राजबती रावत, अमर सिंह रावत निवासीगण भौराना थाना सिरसौद पर जान से मारने की नियत से हमला करने के संबंध में रिपोर्ट की थी एवं इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपीगणो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड अतिरिक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले के निर्देशन एवं श्री सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी महोदय पोहरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के तीन आरोपीगणो धर्मवीर रावत, मनोज रावत, शिवराज रावत निवासीगण भौराना थाना सिरसौद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरर तलवार, फरसा, गढासी को जप्त कर आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया था प्रकरण का शेष आरोपी गिर्राज पुत्र धर्मवीर रावत निवासी भौराना थाना सिरसौद जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे दिनांक 18-19.10.2024 की रात्री मे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरर एक लाठी व स्वराज ट्रेक्टर जप्त कर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश कर सर्किल जेल शिवपुरी दाखिल किया गया ।
इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्रआर. 797 संतोष वैस, प्र.आर.348 बाबूलाल, प्रआर. 657 बृजेन्द्र सिंह गुर्जर प्र.आर. 1000 सोनू रजक, आर.257 मुकेश परमार, आर.613 मनोज कुमार, आर. 216 विक्रम सिंह, आर.चा.501 राजेश मिश्रा, आर.87 अमरीश परिहार की मुख्य भूमिका रही है।