हत्या के अपराध में शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफास कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
Shivpuri/ दिनांक 09.10.2024 को फरियादिया श्रीमति अजबा बाई पत्नी रतन लोधी उम्र 55 साल निवासी ग्राम समोहा ने अपने लडके आनंद लोधी ग्राम समोहा की लाश हार के कुआँ मे पडी होना बताया जिसपर से मर्ग क्रमांक 83/24 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबध्द कर जाँच मे लिया गया दौराने जाँच घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि मृतक आनंद लोधी की लाश मृतक के हार मे बने कुआँ से निकलवाया गया जिसकी कमर से पत्थर बधा पाया जिससे मृतक आनंद की हत्या होने का संदेह हुआ। मृतक आनंद की लाश को कुआँ से निकलवाया जाकर मृतक आनंद का पीएम कराया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे हत्या , बलात्कार , गंभीर अपराधो मे जीरो टालरेन्स अपनाते हुए आरोपियो की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा मृतक के परिजनो माँ ,भांजा ,भाई के कथन लेख किये गये जिनके द्वारा मृतक की पत्नी रेनू का चाल चलन खराब होना तथा रविन्द्र कुशवाह निवासी ग्राम समोहा से अबैध संबंध होना बताया गया जिसके आधार पर मृतक की पत्नी रेनू लोधी , रविन्द्र कुशवाह से प्रथक प्रथक पूछताछ की तो मृतक की पत्नी रेनू द्वारा अपने प्रेमी रविन्द्र कुशवाह निवासी ग्राम समोहा, रविन्द्र के साले रामबाबू कुशवाह निवासी ग्राम बनगवाँ द्वारा मृतक आनंद लोधी को दिनांक 06,07.10.2024 की दरमियानी रात घर से अपने साथ ले जाकर शराब पिलाकर तीनो ने मिलकर आनंद लोधी के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या कर कमर से पत्थर बांधकर हार मे बने कुआँ मे फेकना बताया आरोपीगणो ने साक्ष्य छिपाने की नियत से 40 किलो का पत्थर कमर मे बाँध कर हार मे बने कुआँ मे फेकना बताया गया जिसपर से अपराध क्रमांक 779/24 धारा 103,238,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना मे दिनांक 19.10.2024 को आरोपीगण रविन्द्र कुशवाह, रामबाबू कुशवाह , रेनू लोधी को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय मे पेश किया गया है मा. न्यायालय से आरोपीगणो को जेल भेजा गया है ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, उनि के.पी.शर्मा , उनि अंजली सिहं ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी , प्रआर 796 प्रभावती लोधी , आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन , आर सुरेन्द्र रावत सै. सुघर सिहं