गंभीर अपराध मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना दिनारा द्वारा हत्या के प्रयास के अपराध मे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Shivpuri/ दिनांक - 12.10.2024 को फरियादी श्रीराम जाटव पुत्र धनीराम जाटव निवासी ग्राम चौसीजा थाना दिनारा जिला शिवपुरी ने अपने लड़के मुनेश उर्फ मनीष जाटव को आरोपीगण जनवेश जाटव, सुरेन्द्र जाटव, रामस्वरूप जाटव, सुभाष जाटव निवासीगण ग्राम चौसीजा द्वारा जान से मारने की नीयत से मारपीट करने बावत रिपोर्ट की रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 109, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड जी एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले जी के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी महोदय अनुभाग करैरा श्री शिवनारायण मुकाती जी के निर्देशन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण के तीन आरोपीगण को घटना दिनांक 12.10.2024 को ही गिरफ्तार किया गया था बाद आज दिनांक 16.10.2024 को प्रकरण के अन्य एक फरार आरोपी सुभाषचन्द्र पुत्र विजयराम जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम चौसीजा थाना दिनारा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त सरहानीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि विनोद भार्गव, सउनि विनोद गौतम, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, आर0 240 पीकेश कुमार, आर0 174 नंदकिशोर शर्मा, आर0 1065 पवन यादव, सैनिक 246 सुरेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।