शिवपुरी / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 20.10.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टीला तरफ से शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 6837 में शराब की पेटिया भर कर आ रही है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु टीला तरफ से आने बाले बाहनो की चैकिंग शुरु की तो कुछ देर बाद ग्राम टीला तरफ से शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 6837 आई जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसमे गाडी का चालक गाडी को गड्डे मे पटक कर फरार हो गया। गाडी को चैक किया गया तो गाडी की डिग्गी के पीछे 14 गत्ते के कार्टून भरे मिले जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे देशी मदिरा प्लेन शराब के 50-50 काव्टर भरे शील बंद मिले जिन्हे जप्त किये गये जिसकी कीमती करीबन 56 हजार रुपये है एव एक शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 6837 को जप्त किया गया जिसकी कीमती 05 लाख रुपये है अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 786/24 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
बरामद माल- 14 पेटी देशी प्लेन शराब कुल कीमती 56 हजार रुपये।
एक शिफ्ट कार जिसकी कीमती लगभग 05 लाख रुपये । कुल कीमत - 05 लाख 56 हजार रुपये
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि चरन सिहं, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर सुरेन्द्र रावत, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर