अवैध वसूली के लिए मारपीट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

2 minute read


पुलिस थाना करैरा ने अवैध वसूली के लिए मारपीट करने वाला बदमाश गिरफ्तार किया। कोर्ट ने भेजा जेल


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड़ , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना करैरा में दिनांक 26.08.2024 को फरियादी अभिषेक नगर निवासी ग्राम मऊरानी पुर जिला झांसी हाल निवासी टीला रोड करैरा ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं रॉयल नेचुरल स्टोन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में सुपरवाइजर का काम करता हूं, जिसका जिला शिवपुरी में रेत खदानों का ठेका है जिसका ऑफिस रवि गोयल का मकान टीला रोड पर स्थित है। आज दिनांक 26.5.2024 के सुबह करीबन 4 बजे मैं ऑफिस पर था तभी रिन्कू गुर्जर नि. सिलानगर रूपेन्द्र यादव नि० दिनारा के आये और मुझसे बोले कि तुमको अगर रेत खदान चलानी है तो तुम्हे हर रोज मुर्गा व शराब के लिये पैसे देने पड़ेंगे। आज हम लोगो को चार हजार रूपये मुर्गा और शराब के लिये पैसे चाहिये मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनो माँ बहिन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे मैंने गालिया देने से मना किया तो ऑफिस एवं गाड़ियो के काँच की तोड़ फोड़ करने लगे। मैने रोका तो दोनो ने मेरे डण्डो व लात घूंसो से मारपीट करदी जिससे मेरे पेट व सीने मे मूंदी चोंट आई। अश्लील गालियां दी व  जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर से अपराध क्र 375/24 धारा327,427,294,323, 506IPC पंजीबद्ध किया। थाना करैरा की टीम ने थाना करैरा टीआई विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर टीला रोड करैरा से रिंकू गुर्जर उर्फ नीरज गुर्जर निवासी ग्राम सिला नगर करैरा को गिरफ्तार कर मान्यनीय न्यायालय पेश किया । मान्यनीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा। रिंकू गुर्जर आए दिन झगड़ा करने का आदी है इसके विरुद्ध मारपीट के अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधानआरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक संदीप सिंह चौहान व गजेंद्र शर्मा की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !