पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना पकड़ा

2 minute read


थाना सिरसौद, बैराड व गोपालपुर की संयुक्त टीम द्वारा पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना व तैयारी करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व कुख्यात अपराधियों नीतू पारदी, विष्णु मोगिया एवं गज्जू पारदी जिस पर 28 अपराध पंजीबद्ध हैं को गिरफ्तार किया गया है 




शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों व पोहरी सिरसौद, बैराड क्षेत्र में डकैती जैसी गम्भीर घटना की सूचना दिए जाने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मूले के निर्देशन में सूचना मिलने पर  एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा उक्त आसूचना के संबंध में जानकारी एकत्रित कर थाना सिरसौद,



थाना बैराड व थाना गोपालपुर की टीमें गठित कराई गई । दिनांक 30.06.2024 को पाँच हाथियार बंद बदमाशों की सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती डालने की योजना व तैयारी करने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया व उनकी टीम, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि प्रियंका पाराशर व उनकी टीम तथा थाना बैराड से उनि धर्मेन्द्र शिवहरे व उनकी टीम द्वारा रात्रि में पल्स फार्म पर बनी पुरानी खण्डहर बिल्डिंग ग्राम राजा की मुढैरी के पास में घेराबंदी कर कुल तीन बदमाशों 1. नीतू पुत्र जानकी पारदी, 2. गज्जू उर्फ गजराज पारदी पुत्र हटे सिंह पारदी निवासीगण हडडी मील गुना कोतवाली 3. विष्णु उर्फ पकोडी मोगिया पुत्र बाबू मोगिया निवासी ग्राम शिकारीपुरा थाना गोपालपुर को पकडकर उनसे पूछताछ की तो तीनों के द्धारा ग्राम राजा की मुढैरी में जादौन पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करना बताया व अन्य 02 साथियों का अंधेरे का फायदा उठाकर भागना बताया उक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के लोडेड कट्टे व एक लोहे की नुकीली सब्बल बरामद हुई । आरोपी गज्जू उर्फ गजराज पारदी पर कुल 28 अपराध (हत्या के प्रयास,हत्या,नकबजनी) के एवं आरोपी नीतू पर हत्या ,हत्या का प्रयास ,नकब्जनी, बलात्कार के अपराध एवं विष्णु उर्फ पकोडी पर नकबजनी के अपराध दर्ज है । आरोपी गज्जू एवं नीतू पर गुजरात राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में भी अपराध दर्ज हैं ।

सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश

दुबोलिया, सउनिभिलाला,प्रआर.1000 सोनू रजक, प्रआर. 797संतोष, जगदीश सिंह, प्रआर. 348 बाबूलाल, आर.123 अनूप रावत, आर. 760 संजीव शर्मा, आर. चा. 501 राजेश मिश्रा उनि प्रिंयका पाराशर थाना प्रभारी गोपालपुर, आर. 635 आशीष, आर. 893 सुनील रघुवंशी, आर. 763 दिग्विजय, आर. 31 रवि, प्रआर.चा. 889 दिलीप, उनि, धर्मेन्द्र शिवहरे,प्रआर.934 जगेश सिंह, आर. 966 अवधेश शर्मा, आर.660 लोकेन्द्र सिंह,आर.525 धर्म सिंह की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !