शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना भौंती के अपराध क्र. 190/24 धारा 307 भादवि मे आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना भौंती पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को विकाश पाल, सुरेन्द्र परिहार को 24 घंटे में घटना मे प्रयुक्त हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए मुरारी लोधी निवासी ग्राम ऊमरीकला की हत्या के प्रयास के आरोपीगण विकाश पाल पुत्र विजय राम पाल उम्र 22 साल, सुरेन्द्र पुत्र जीवनलाल परिहार उम्र 23 साल निवासीगण ऊमरीकला थाना भौंती को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा व एक भाला (बरछी) बरामद किया गया ।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.24 को फरियादी मुरारी पुत्र बैजनाथ लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम ऊमरीकला थाना भौंती की रिपोर्ट पर से आरोपी विकाश पाल व सुरेन्द्र परिहार के विरूद्ध थाना भौंती पर अपराध क्र. 190/24 धारा 307, 34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी पिछोर को आरोपीगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, श्रीमान एसडीओपी श्री प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में इंचार्ज थाना प्रभारी भौंती उनि. रामनिवास शर्मा ने पुलिस टीम बनाकर हत्या के प्रयास के आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस-पास के गांवों में पूछताछ की गई, थाना भौंती पुलिस द्वारा कडी मेहनत कर 24 घण्टे में आरोपी विकाश पाल पुत्र विजय राम पाल उम्र 22 साल, सुरेन्द्र पुत्र जीवन लाल परिहार उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम ऊमरीकला को उनके घर से गिरफ्तार कर आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा एवं एक भाला (बरछी) बरामद कर जप्त किया गया, आरोपीगणों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
आरोपीगणों की गिरफ्तारी में उनि. रामनिवास शर्मा इंचार्ज थाना प्रभारी भौंती के अलावा उनि. पी. पी. एस. परमार, सउनि. जीतेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. 224 राजेश शर्मा, प्रआर. 184 भगवती प्रसाद शिवहरे, आर. 98 ब्रजराज सिंह, आर. 637 कमल गुर्जर, आर. 467 कुलदीप बाथम, आर. 578 ब्रजेश राणा, आर. 368 कमल सिंह, आर. 534 रामप्रसाद गुर्जर, आर. 905 आकाश शाक्य थाना भौती, सउनि बालकिशन अहिरवार, प्रआर. 153 धर्मेन्द्र भट्ट, प्रआर. 507 भानूप्रकाश पाठक, आर. 109 कप्तान सिंह (18वी. वाहिनी, गनर ), आर. चालक. 120 आनंद लिटोरिया, आर. 510 रोहित उपाध्याय एसडीओपी कार्यालय पिछोर महत्वपूर्ण भूमिका रही ।