थाना सिरसौद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगणों को 48 घण्टे में किया गिरफ्तार
शिवपुरी /दिनांक 28.06.24 को फरियादी राजेश वर्मा (राजस्व निरीक्षक) पुत्र श्री गणेश प्रसाद वर्मा उम्र 50 साल निवासी कलेक्टर बंगला रोड शिवपुरी द्वारा शासकीय कार्य में बांधना पहुंचाने, बंधक बनाकर रखने, जान से मारने की नियत से फायर कर जान से मारने की धमकी दिये जाने बावत रिपोर्ट किये जाने उपरांत थाना सिरसौद पर अप०क0 140/24 धारा 307,353,332,342,506,34 भादवि का प्रकरण कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया द्वारा टीम गठित कर आरोपी सरदार पुत्र भगवानलाल रावत उम्र 58 साल एवं दीपक उर्फ गब्बर पुत्र सरदार सिंह रावत उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम जशराजपुर को तत्काल गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया एवं आरोपी दीपक रावत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लायसेंसी बन्दूक व लाठी समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण के दो आरोपीगण शिवदयाल रावत व अभिषेक रावत घटना दिनांक से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। गिर. शुदा आरोपीगण को आज माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया, जो वर्तमान में जिला जेल शिवपुरी में निरूद्ध है।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि गुनेश्वर पैकरा, प्र०आर. 797 संतोष सिंह, प्रआर० 1000 सोनू रजक, प्रआर0 348 बाबूलाल नागर, आर0 123 अनूप रावत, आरक्षक 216 विक्रम सिंह, आर.861 आशीष, आर.418 शत्रुधन सिंह, आरक्षक चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।