शिवपुरी /थाना फिजीकल पुलिस व्दारा शहर मे स्मैक का विक्रय करने वाले आरोपीगणो को गिऱफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 80.43 ग्राम स्मैक कीमती करीब 20 लाख रुपये एवं एक होण्डा साईन मो.सा.एवं दो इलेक्ट्रोनिक तोल कांटे कीमती 52000 रुपये कुल मश्रुका 20लाख 52 हजार रुपये को जप्त कर नशीले पदार्थो के विक्रय करने एवं शिवपुरी शहर मे लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालो की सूचनाये प्राप्त हो रही थी
तथा शहर में नशीले पदार्थो के सेवन करने एवं नशीले पदार्थो का विक्रय होने से जन भावना को देखते हुये युवा पीढी का नशीले पदार्थो के सेवन करने से उनके भविष्य मे बुरा असर पडने तथा नशे के आदि व्यक्तियो व्दारा चोरी जैसे घटनाओ कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थो का कारोबार करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठोर व्दारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सजीव मूले, एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी फिजीकल रजनी सिह चौहान व्दारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एव सेवन करने वाले व्यक्तियो पर कार्यवाही करने हेतु टीमे गठित की गई दिनांक 21.7.2024 को विश्वसनीय मुखबिरो व्दारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक की गई एवं प्रथक प्रथक टीमो को रवाना किया गया तो मुखबिरो व्दारा बताये गये स्थान बाजा घर के पास से आरोपी विकास पिता विष्णु राठोर उम्र 19साल निवासी कमलागंज पुल के पास शिवपुरी से 45.29 ग्राम स्मैक कीमती करीब 11 लाख 50,000 हजार रुपये एवं करबला तिराहा के पास से आऱोपी रामेश्वर लोधा पिता रामनारायण लोधा उम्र 31 साल निवासी नगदी बारा राजस्थान के कब्जे से 35.14 ग्राम स्मैक कीमती करीब 8 लाख 50,000 रुपये एवं एक होण्डा साईन मो.सा. क्रमांक आर जे 28 सी यू 4817 कीमती करीब 50,000 रुपये को जप्त किया गया तथा उक्त दोनो आरोपीगणो के खिलाफ थाना फिजीकल पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पजीबद्द किये गये है दोनो कार्यवाहियो मे घटना स्थल की सपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई गिरफ्तार किये गये उक्त दोनो आऱोपीगणो को आज दिनांक 22.7.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जावैगा।
शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एव विक्रय करने वाले व्यक्तियो पर थाना फिजीकल पुलिस व्दारा पूर्व मे भी कई कार्यवाहिया की जा चुकी है जिनमे कई आरोपीगण जेल मे है एवं भविष्य मे भी ऐसे व्यक्तियो पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी शहर मे दिगर जिलो एव राज्यो के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो का विक्रय कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियो के बारे में जानकारी इकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियो के विरुध भी एन डी पी एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जावैगी।
पुलिस अधीक्षक व्दारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने एवं सेवन करने वाले व्यक्तियो के बारे में सूचना देने पर उचित ईनाम देने की घोषणा की है एवं अवैध गांजा, अफीम, स्मैक ,चरस की सूचना देने के लिये हेल्पलाईन नंबर 7049123434 भी जारी किया गया है जिस पर से सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावैगा।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाहियो में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान ,सउनि बलवीर सिह कौरव, सउनि अजय सिह तोमर, सउनि हरीश सोलंकी,प्रआऱ 798 सत्यवीर सिह, प्रआऱ 05 केशव तिवारी, प्रआऱ 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर 331 राजवीर सिह, आर. 68 विजय मीणा , आर.897 शकील खाँन, आर.1131 प्रेम सिंह रावत ,आर.235 ब्रजदास धाकड,आऱ. 755 पुष्पेन्द्र रावत, आर.672 रिन्कू शाक्य, आऱ. 226 जीतेन्द्र,महिला आऱ. 434 अपर्णा, सैनिक रिन्कू
जप्त मश्रुका का विवरण- 1.स्मैक 80.43 ग्राम कीमती करीब 20 लाख रुपये
2.होण्डा साईन मो.सा. क्रमांक आर जे 28 एस यू 4817 कीमती करीब 50,000 हजार रुपये
3.दो इलेक्ट्रोनिंक तोल कांटे कीमती 2000 रुपये
जप्त शुदा कुल मश्रुका-20 लाख 52 हजार रुपये