दिगर राज्य बिहार से अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी परीक्षा देने आये आरोपी को थाना फिजीकल पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी /दिनांक 12.6.2024 को फरियादी प्रोफेसर महेन्द्र कुमार प्रभारी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय शिवपुरी व्दारा रिपोर्ट किया कि श्रीमंत माधवराव शासकीय स्नातकोत्तर महा विधालय शिवपुरी मे बी.एड. की परीक्षा संचलान के दोरान किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर दिगर राज्य बिहार के परीक्षार्थी को चेकिग के दोरान संदिग्ध पाये जाने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से फिजीकल पर अपराध क्रमांक 157/24 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के व्दारा जिले मे जीरो टोलरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये है जिनके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे उक्त अपराध की विवेचना के दौरान दिनांक 13.6.2024 को आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर परीक्षार्थी आरोपी से थाना पर पूछताछ की गई तो आरोपी परीक्षार्थी विधाभूषण पिता सुरेश पंडित उम्र 28 साल निवासी दुधनिया थाना बेलहारी जिला बांका बिहार ने बताया कि उसे सत्यार्थ सूरज परीक्षार्थी निवासी बाका बिहार ने अपने स्थान पर परीक्षा देने जाने हेतु 5000 रुपये का लालच दिया था जिसके लालच मे भर्जी तरीके से परीक्षा देने आना बताया बाद आरोपी विधाभूषण को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक निरोध मे भेजा गया । प्रकरण मे चूकि आरोपी सत्यार्थ सूरज के आधार कार्ड पर अपनी फोटो स्कैन कर टेम्परिंग की गई थी एव नकली आधार कार्ड परीक्षा हॉल मे प्रस्तुत किया गया था जिसके बाद प्रकरण मे ईजाफा धारा 467,468 भादवि का किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि हरीश सोलंकी प्रआर 798 सत्यवीर सिह प्रआर 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव प्रआर सुशील जाट, आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर. 235 ब्रजदास धाकड आर. 71 राजदेव. आर. 226 जीतेन्द्र