थाना करैरा पुलिस द्वारा भैसे चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक भैंस व नगदी 60 हजार रुपये किये बरामद
शिवपुरी / दिनांक 12.06.24 को फरियादी विनोद परिहार निवासी खैरगार ने थाना करैरा पर रिपोर्ट की कि 26.05.24 की रात्रि को आनन्द प्रजापति पुत्र बालकिशन प्रजापति , संजय विश्वकर्मा पुत्र वीरेन्द्र विश्वकर्मा , सोनू प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति, आरिफ खांन पुत्र अफसर खांन निवासीगण ग्राम कुम्हरपुरा, मनोज जाटव एवं मनीष जाटव निवासी ग्राम दुमगना मेरे घर से चार भैंस एवं एक पड़ा चोरी कर ले गए हैं फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना करैरा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये ,उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा के अप0 क्र0 414/2024 धारा 379 भादवि की विवेचना के दौरान आरोपीगण 1.आनन्द प्रजापति पुत्र बालकिशन प्रजापति उम्र 19 साल, 02. संजय विश्वकर्मा पुत्र वीरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 20 साल, 03. सोनू प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति उम्र 25 साल, 4.आरिफ खांन पुत्र अफसर खांन उम्र 18 साल निवासीगण ग्राम कुम्हरपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, आरोपी संजय विश्वकर्मा के कब्जे से चोरी गयी एक भैंस कीमती 50 हजार रुपये व आरोपी आनन्द प्रजापति के कब्जे से बीस हजार रुपये, आरोपी सोनू प्रजापति के कब्ज से 10 हजार रुपये व आरोपी आरिफ खांन से तीस हजार रुपये बरामद किये गये है । आरोपीगणो से अन्य चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है प्रकरण में शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 688 आलोक जैन, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर आर राधेश्याम