चौकी हिम्मतपुर पुलिस थाना पिछोर को मिली बडी सफलता, एक आरोपी से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 600 लीटर लाहन किया नष्ट, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा एवं थाना प्रभारी पिछोर रत्नेश यादव के मार्गदर्शन में अबैध शराब के विरुध्द अभियान के अंर्तगत आज दिनांक 21.06.2024 को चौकी प्रभारी हिम्मतपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखविर सूचना पर से ग्राम करारखेडा में आरोपी देवेन्द्र सिंह चौहान पुत्र कल्याण सिंह चौहान को अबैध शराब 60 लीटर अपने पास बैचने के लिए रखे हुए पाए जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाते से उक्त शराब को जप्त किया गया एवं 600 लीटर लाहन नष्ट किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी विनोद यादव चौकी प्रभारी हिम्मतपुर, आर0 1014
अनिल यादव, सै. 24 राहुल भार्गव, सै. 280 सिरनाम सिंह लोधी की सराहनीय भूमिका रही।