चोरी की 18 मोटर सायकिलें बरामद


मोटर सायकल चोरी मामलों मे शिवपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चौकी सुनारी थाना करैरा द्वारा चोरी की 18 मोटर सायकिलें बरामद की गयीं हैं, जिसमें तीन शातिर मोटर सायकल चोंरो को गिरफ्तार किया है 


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में चौकी सुनारी प्रभारी को इलाका भ्रमण के दौरान मंगला माता तिराहे पर जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो मोटर साईकिलें जिसमें एक काले रंग की पल्सर बिना नंबर की एवं एक KTM कंपनी की सफेद काले रंग की मोटरसाईकिलों को विक्रय करने के लिए ग्राम देहरेटा तरफ से ग्राम दौनी की तरफ ले जा रहे हैं एवं उक्त दोनों मोटर साईकिलें चोरी की हैं । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग लगाई गयी ग्राम देहरेटा तरफ से दो मोटर साईकिलें आती दिखाई दी जिन्हे रोका एवं चैक किया तो मुखबिर द्वारा बताए अनुसार काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटर साईकिल एवं काले सफेद रंग की KTM मोटर साईकिल मिली । काले रंग की पल्सर मो0सा0 पर दो व्यक्ति बैठे थे जिनका नाम व पता पूछने पर मो0सा0 चलाने बाले व्यक्ति ने अपना नाम कोमल पुत्र मुलायम रावत उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम गोकन्दा थाना करैरा का होना बताया तथा पीछे बैठे वाले व्यक्ति ने अपना नाम प्राकुल उर्फ लल्ला पुत्र अटलबिहारी उर्फ अट्टो रावत उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम कारोवाह थाना सीहोर जिला शिवपुरी का होना बताया तथा KTM मोटरसाईकिल के चालक ने अपना नाम विक्की उर्फ जागेन्द्र पुत्र प्राण सिंह रावत उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम धोवट थाना बेलगढ़ा जिला ग्वालियर का होना बताया । उक्त तीनों व्यक्तियों से दोनों मोटर साईकिलों के संबंध में कागजात चाहे तो उन्होने कोई कागजात न होना बताया और पुलिस को गोल मोल जबाव देते रहे पुलिस को संदेह पक्का हो गया पुलिस ने तीनों से शख्ती से पूछताछ की तो उन्होने उक्त दोनो मोटर सायकिलें चोरी की होना बताया तथा अन्य 16 मोटर सायकिल कई स्थान शिवपुरी, नरवर, ग्वालियर शहर, झांसी एवं नासिक महाराष्ट्र से चोरी करना तथा चोरी की मोटर साईकिलों को अन्य व्यक्तियों से वेचने हेतु प्राप्त करना वताया । उक्त मोटर सायकिलों को आरोपियों के कब्जे से उनके बताये स्थानों पर जाकर बरामद किया गया है । आरोपीगणो से कुल 18 मोटर सायकिलें कीमती करीब 11 लाख 80 हजार रुपये की बरामद की जा चुकी है । आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना करैरा पर अप0क्र0 463/24 धारा 379,413,482 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिलें खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

सराहनीय भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिंह छावई, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी सुनारी, सउनि चरण सिंह आर0 लवकेश यादव, आर0 दीपक मोर्य, आर0 रविन्द्र तिवारी, आर0 गजेन्द्र रावत, आर0 दीपक मल्होत्रा, सैनिक महीप सिंह ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !