थाना देहात पुलिस द्वारा 02 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के दौरान अमन सिंह राठौड़ एवं संजीव मुले व नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही के दौरान दिनांक 21.06.24 को मुखबिर सूचना पर से घटना स्थल गौशाला के पास पुरानी शिवपुरी थाना देहात जिला शिवपुरी से आरोपी राप्रसाद बैरागी पुत्र प्रभूदास बैरागी निवासी मस्जिद के पास गौशाला शिवपुरी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 02 किलो, 600 ग्राम गाजा जिसकी कीमत करीबन 26000 रुपये को जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कायम किया गया।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि विनोद सिह गुर्जर, प्रआर.342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर. 444 प्रदीप शर्मा, प्रआर. 808 अजय शर्मा, प्रआर.201 सुनील भार्गव, आर.511 बदन सिंह धाकड, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 708 रणवीर शर्मा, म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।