स्थाई वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही जारी, करैरा पुलिस द्वारा 08 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को श्योपुर से किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को दिनांक 05.04.24 को मुखबिर की सूचना पर माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रं.44/16 के स्थाई वारंटी केशव राव नि. ब्लाक कालोनी केशवनगर श्योपुर को श्योपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर 490 हिमाचल रावत, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 965 सुरेन्द्र रावत ।