आगामी चुनावो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, अपराधों की समीक्षा करते हुये आगामी चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये
शिवपुरी /आज दिनांक 18.03.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे क्राइम मीटिंग ली । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनावों के मद्देनजर वाहन चैकिंग लगाना है एवं अवैधनिक नंबर प्लेट बाले वाहनों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करेंगे ।
2. समस्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा वारंटियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट तामील कराऐंगे ।
3. समस्त थाना प्रभारी गंभीर अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करेंगे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करेंगे ।
4. आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था वनाये रखने हेतु एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिये 107,116 मे अधिक से अधिक वाउण्डओवर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
5. जिले के बॉर्डर पर स्थित थाने जिले की सीमा पर चैकिंग पाइंट लगाकर पर्याप्त बल उपलब्ध कराऐंगे व अंतर्राज्यीय सीमा, दूसरे जिलों की सीमा पर स्थित थानों से मीटिंग करेंगे और आने बाले बाहनों को चैक करेंगे ।
7. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
9. संपत्ती संबंधी अपराधों मे अपराधियों की धरपकड़ करेंगे एवं चोरी गया माल मश्रुका को ज्यादा से ज्यादा बरामद करने की कार्यवाही करेंगे ।
10. जिले मे नशा की सामाग्री स्मैक, अफीम, गांजा आदी बेचने बालों पर NDPS की कार्यवाही करेंगे ।
11. क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर निरगरानी रखेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करेंगे ।
14. नाबालिक बालाक/बालिकाओं की गुमसुदगी/अपहरण के मामलों मे गुमसुदा बालाक/बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्तयावी करेंगे ।
15. आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों पर जिला बदर, एनएसए की कार्यवाही करेंगे ।