पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा रात्री मे किया थानों का औचक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक द्वारा सिरसौद, पोहरी, गोवर्धन, गोपालपुर, सुभाषपुरा, सतनवाड़ा, कोतवाली, देहात थानों पर अचानक पहुंचकर थानों के रिकार्ड समेत आगामी चुनाव के लिये पुलिस तैयारी का लिया जायजा
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने दिनांक 18-19/03/2024 की रात्री के समय जिले के थानों पर पहुंचकर थानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के समक्ष एकाएक उत्पन्न होने बाली समस्याओं पर चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक रात्री मे थाना सिरसौद, पोहरी, गोवर्धन, गोपालपुर, सुभाषपुरा, सतनवाड़ा, कोतवाली, देहात पहुंचे और थानों का औचक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के परिसर का निरीक्षण करते हुये थाना परिसरों में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों से थानों के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली । आगामी लोकसभा चुनावों, त्योहारों मे शांति व्यवस्ता बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के जनसुनवाई डेस्क, आगंतुक कक्ष व महिला डेस्क, शस्त्रों का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय से गश्त रवाना करने एवं चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग करने का आदेश देते हुये क्षेत्र मे माफियाओं, गुंडों, अपराधियों व फरार आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये ।