अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सीहोर द्वारा एक आरोपी मोटरसाईकिल पर दो केनो मे 50 -50 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब व एक लोहे का धारदार बका सहित किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा अवैध शराब , अवैध हथियार की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के पालन मे संजीव मूले अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं शिवकुमार मुकाती एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 28.03.24 को उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपाचे मोटरसाईकिल से 50 - 50 लीटर की प्लास्टिक की केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिये भितरवार से करैरा तरफ जा रहा है ।
मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये एएसएसटी नाका चैकिंग पोईँट पर लगे सउनि दयानंद मांझी को सूचना से अवगत कराकर उक्त मोटर सायकल पर नजर रखने के लिये बताया, उक्त हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को अपने पीछे आता देख भागने लगा । थाने के सामने पूर्व से ही पुलिस फोर्स स्टाँपर लगाकर चैकिंग की जा रही थी जिसे देखकर उक्त मोटरसाईकिल चालक ने अपनी मोटरसाईकिल पावर हाउस के कच्चे रास्ते पर मोड दी जहां हमराह फोर्स के साथ उसका पीछा किया आगे रास्ता बंद होने से मोटरसाईकिल चालक को घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम व पता पूछा सुखदेव उर्फ सूखी पुत्र मोहन सिह कंजर उम्र 29 साल निवासी ग्राम कैरूआ थाना भितरवार का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर के बांयी तरफ एक लोहे का धारदार बका (हथियार ) मिला आरोपी के मोटरसाईकिल से बंधी हुई नीले रंग की प्लास्टिक की दोनो केनो के ढक्कन खोलकर देखा तो उसमे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाया । आरोपी से उक्त शराब तथा लोहे के धारदार बका (हथियार) को रखने के संबंध मे पूछताछ की तो कोई लायसेस होना नही बताया । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 25 बी आर्म्स एक्ट का होने से कब्जे से एक अपाचे मोटरसाईकिल क्र. MP07 ND 9889 कीमती 125,000 , दो प्लास्टिक की केनो मे 50-50 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 11 हजार रूपये व एक लोहे का धारदार बका(हथियार ) कीमती 1000 रूपये कुल मसरूका 137,000 रूपये जप्त किये गये । तथा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर सउनि दयानंद मांझी प्रआर 821 बेताल सिह प्रआर 464 शमशेर सिह आर 1105 ब्रजबिहारी जाट आर 1114 रंजोर रावत आर 36 धर्मेन्द्र शर्मा आर 550 प्रदीप राणा की सराहनीय भूमिका रही ।