थाना सिरसौद पुलिस द्वारा किये गये दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 20.03.24 को माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 270/18 के स्थाई वारंटी लल्लू उर्फ दखनलाल पुत्र रामदयाल रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम टोंगरा थाना सिरसौद व प्रकरण क्र.531/19 के स्थाई बारंटी भूरासिह पुत्र पूरनसिह सिक्ख निवासी कुवंरपुर को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष बैश, प्र.आर.348 बाबूलाल, प्र.आर. 1000सोनू. रजक, आर.613 मनोज कुमार, आर.87 अमरीश परिहार आर. चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।