आगामी लोकसभा चुनावों के शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना सतनबाड़ा द्वारा 2020 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मेय ट्रेक्टर ट्राली कुल कीमती 9 लाख 02 हजार के जप्त कर कार्यवाही की
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों 2024 को दृष्टिगत रखते हुये अबैध शराब निर्माण करने एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध जिले मे विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है । उक्त अभियान के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस थाना सतनाबाड़ा द्वारा थाना क्षेत्र में मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया था जिसपर से दिनांक 27.03.2024 को थाना प्रभारी सतनबाड़ा उनि. राज कुमार सिह चाहर को जरिये मुखविर सूचना मिली कि शिवसिहं मोगिया आदिवासी निवासी ग्राम विनेगा कालौनी का होकर मय परिवार के अबैध रूप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब का बड़ी मात्रा मे निर्माण कर बेचता है । उक्त आरोपी अपने नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर ट्रोली में बडी बडी टंकियों में हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराब भरकर ग्राम सेमरी तरफ जंगल में विक्रय करने की नियत से छुपाकर रखने जा रहा है । जिसे वह बाद मे गांव के लोगो को बिक्रय करता है । उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सतनबाड़ा हमराही फोर्स के साथ चिटोरी खुर्द के आगे रोड पर मुखविर के बताये अनुसार ट्रेक्टर ट्रोली को रोका तो उसका चालक ट्रेक्टर ट्राली छोडकर अंधेरे में जगंल की तरफ भागने मे कामयाब हो गया जिसकी पहचान हमराही फोर्स नें शिवसिहं मोगिया आदिवासी के रूप में की गयी । पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चैक करने पर कुल 10 प्लास्टिक की टंकियो में कच्ची शराब कुल 2020/-लीटर कीमती दो लाख दो हजार रूपये की जप्त की एवं उक्त शराब परिवह्न करने में उपयोग किया गया सोनालिका ट्रैक्टर कीमती 650000/- एवं पुरानी इस्तेमाली ट्रोली कीमती 50000/- रूपये की जप्त की । कुल मसरूका नौ लाख दो हजार रूपये का जप्त किया गया। प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिंह चाहर, सउनि सतेन्द्र सिहं भदौरिया, सउनि रफीक मौहम्मद, प्रआर . 336 नीरज सिंह सेगंर, प्रआर. 695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्रआर.134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 1128 आशिफ खान, आर. 838 पुष्पेन्द्र राठोर, आर. 1164 शिवराज धाकड, आर. 1008 रामप्रकाश, आर. 521 सौरभ राजावत का सराहनीय योगदान रहा है ।