थाना बदरवास पुलिस ने 700 लीटर लहान नष्ट किया कीमती 70000 रूपये एव हाथ भट्टी की बनी 105 लीटर कच्ची शराब कीमति 10500 रूपये की जप्त की
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्ग दर्शन में दिनांक 27/03/2024 को थाना प्रभारी रवि चौहान ने पुलिस टीम बनाकर सघन अभियान चलाकर मूखविर की सूचना पर ग्राम कुवरपुर में आरोपी मदन सिंह पुत्र रणसिह बारेला निवासी ग्राम कुवरपुर के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 105 लीटर कीमती 10500 रूपये की जप्त की एव 700 लीटर लहान नष्ट किया कीमती 70000 रूपये का मोके पर नष्ट किया वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक रवि चौहान, एसआई देवेन्द्र तोमर, उनि नोवेल खेस सउनि राकेश शिवहरे सउनि बी.एल. जौहर, सउनि जगदीश पारासर, सउनि किरन सोनी प्रआर 270 रघुवीरसिह आर.810 निर्मल बारेला आर 789 बृजेश भील आर 779 नेपाल आर 89 रामसिंह आर 877 दीपक शर्मा,, आर. चालक 940 दीनू रघुवंशी, सैनिक 21 वेदप्रकाश की विशेष भूमिका रही।