घर में घुसकर 26 साल की महिला के साथ दुष्कर्म : पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी का घर में छूट गया था भागते वक्त मोबाइल
शिवपुरी / इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव में गांव के ही एक आरोपी ने बुधवार की रात घर में घुसकर 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बिजरोनी गांव की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला ने अपने पति के साथ थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 फरवरी की शाम को मेरे पति खेत पर पानी देने गये थे मैं खाना खाकर अपने कमरे मे लेट गई थी घर पर मेरी सास एवं देवरानी अपने अपने कमरे मे सो रहे थे रात करीब 9 बजे की बात है गाँव का करनसिंह उर्फ खेरू किरार जिसे मैं जानती हूँ दीवार कूदकर मेरे कमरे में आ गया और मेरा सोते मे मुँह दबा लिया और खेरू किरार ने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। तभी मेरे पति घर आ गये मैने उससे छूटकर कुंदी खोली तभी घर के सभी लोग जाग गये जिसके बाद खेरू वहाँ से भाग गया तब मैने अपने पति को बताया कि खेरू घर मे घुस आया और उसने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया है खेरू का मोबाईल वहीं गिर गया था जिसे साथ लेकर मैं अपने पति के साथ थाने रिपोर्ट को आई हूँ। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।