शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा शराब बनाने का कारखाना, अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री करीब 01 करोड़, 25 लाख रुपये सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 11.02.2024 की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा करैरा में जेल के सामने अवैध शराब बनाने का कारखाना एवं तमाम बारदाना भरा हुआ है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स को ले जाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गयी, तो जेल के सामने शंकर यादव के मकान पर पीछे की तरफ पहुचे तो आठ व्यक्ति एक कमरे में अवैध रूप से ओपी शराब से देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वाटर बना रहे थे, कुछ लोग क्वाटर में शराब भर रहे थे तथा कुछ लोग शराब के क्वाटरों को शील चिपकाकर कागज के कार्टूनों में पैक कर रहे थे । हमराही बल के दबिश देकर व्यक्तियों को पकड़ा तथा एक व्यक्ति मौके से भाग गया । पकङे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सिंह पुत्र मोहर सिंह लोधी उम्र 36 साल नि0 ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिण्ड का होना बताया, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतेन्द्र लोधी पुत्र रामअवतार सिंह नरवरिया उम्र 39 साल नि0 सदर का होना बताया, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम ब्रजकिशोर पुत्र पूरन सिंह लोधी उम्र 37 साल नि0 सदर का होना बताया, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम भाव सिंह पुत्र जसवन्त सिंह लोधी उम्र 44 साल नि0 सदर का होना बताया, पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम महाजन पुत्र प्रेमनारायण लोधी उम्र 33 साल नि0 गोरवर थाना खनियाधाना का होना बताया, छटवे व्यक्ति ने अपन नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह लोधी उम्र 26 साल नि0 ग्राम पीपरी थाना बरोई जिला भिण्ड का होना बताया, सातवे व्यक्ति ने अपना नाम रामजीलाल पुत्र सुम्मेर लोधी उम्र 30 साल नि0 ग्राम मुहार थाना भौंती तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पंकज लोधी नि0 करैरा का होना बताया । मौके पर कमरे में रखी 25 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर, होलमार्क करीब 40 हजार, रेपर देशी प्लेन मदिरा लिखे करीब 50 हजार, दस झाल प्लास्टिक के बोरा जिसमें रखे करीब 50 हजार खाली क्वाटर देशी मदिरा के, एक प्लास्टिक के बोरा में रखे करीब 40 हजार क्वाटर के ढक्कन, गत्ता के 18 बोरा प्रत्येक बोरा में 50 गत्ता के खाली कार्टून करीब 9000 खाली कार्टून, एक प्लास्टिक का ड्रम नीले रंग का जिसमें करीब 150 लीटर ओपी शराब भरी हुई व तथा कमरे के बाहर रखी एक बिना नम्बर की रिनोल्ट कम्पनी की ट्राइबर कार जिससे आरोपीगण शराब ले जाते थे, को जप्त किया गया तथा आरोपी रामजीलाल लोधी के गांव ग्राम मुहार उसके कुआ पर बने मकान पर 01 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब की, एक प्लास्टिक का ड्रम नीले रंग का जिसमें करीबन 200 लीटर ओपी शराब भरी हुई एवं नौ कैप्सूल पानी के जिनमें करीब 135 लीटर ओपी शराब व 22 कैप्सूल आर0ओ0 पानी से भरे हुए मिले व एक मशीन क्वाटर के ढक्कन पैक करने की, टैप के बंडल, थर्मामीटर व अन्य सामग्री रखी हुई मिली जिसे जप्त किया गया तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34(1),34(2),49(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगणो से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल-
01. 26 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर
02. होलग्राम करीब 40 हजार
03. रेपर देशी प्लेन मदिरा लिखे करीब 50 हजार
04. दस झाल प्लास्टिक के बोरा जिसमें रखे करीब 50 हजार खाली क्वाटर देशी मदिरा के
05. एक प्लास्टिक के बोरा में रखे करीब 40 हजार क्वाटर के ढक्कन
06. गत्ता के 18 बोरा प्रत्येक बोरा में 50 गत्ता के खाली कार्टून करीब 9000 खाली कार्टून
07. दो प्लास्टिक के ड्रम नीले रंग के जिनेमें करीब 350 लीटर ओपी शराब
09. नौ कैप्सूल पानी के जिनमें करीब 135 लीटर ओपी शराब
10. 22 कैप्सूल आर0ओ0 पानी से भरे हुए
11. एक मशीन क्वाटर के ढक्कन पैक करने की
12. थर्मामीटर व अन्य सामग्री
13. एक बिना नम्बर की रिनोल्ट कम्पनी की ट्राइबर कार कुल माल मशरूका कीमती 01 करोड़, 25 लाख रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि के0पी0 शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र0आर0 669 अभयराज सिंह, आर0 262 सतेन्द्र सिकरवार, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, आर0 260 गजेन्द्र शर्मा, आर0 670 देवेश तोमर, आर0 965 सुरेन्द्र रावत, आर0 688 आलोक जैन, आर0 732 संजीव कुमार श्रीवास्तव, आर0 1011 संदीप सिंह चौहान ।