शिवपुरी / दिनांक 03.01.2024 को सूनाकर्ता पूर्व सरपंच नारायण सिह लोधी निवासी सीतानगर ने सूचना दी की हमारे गाव का
अमोल सिह पुत्र भगवानलाल लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम सीतानगर क़ा कल दिनाक 02.01.24 अपनी करीव 20-25 बकरिया चराने जंगल मे चराने गया था जो लोट कर अभी तक वापिस नही आया। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्दॉश के पालन मे टीम का नेत्रत्व करते हुये श्रीमान एसडीओपी विजय कुमार यादव के हमराह उनि राघवेन्द्र यादव ,सउनिशत्रुध्न भदौरिया,प्रआर.475 नरेश दुवे ,आर.88 पुष्पेन्द्र रावत,आर.237 नाहर सिह के साथ मय आर्म्स एम्यूनेसन के गाव वालो को साथ लेकर जंगल सर्चिंग की । सर्चिंग के दौरान चरवाहा अमोल सिंह लोधी की तलाश ढकरौरा के जंगल में की जो गाव से करीव 3-4 कि.मी. अन्दर जंगल मे मिला मिलने पर बताया कि । कोहरा आधिक होने के कारण मे रास्ता भटक गया था ईस कारण में रात्री में जंगल में ही रहा कोई घटना घटित होना नही बताया ।