शिवपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस थाना करैरा ने आरोपी पुरूषोत्तम जाटव निवासी करैरा को 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया ।कोर्ट ने बदमाश को भेजा जेल।
पुरुषोत्तम जाटव शातिर बदमाश है जिसने 3 माह पहले डॉक्टर सतीश खरगवाल की अपने साथी संजय जाटव के साथ मिलकर लोहे के सरिया से मार पीट कर दोनो हाथ तोड़ दिए थे
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के अंतर्गत अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने कंजर डेरा हाइवे के पास करैरा से आरोपी पुरुषोत्तम जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी फिल्टर रोड करैरा के कब्जे से दो कट्टी प्लास्टिक की नीले रंग की जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था एवम आरोपी शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक चोरी, नकबजनी, मारपीट , अवैध हथियार रखने अवैध शराब बेचने , डकैती की तैयारी व हत्या सहित अपराध पंजीबद्ध हैं इसके विरुध्द थाना करैरा में अपराध क्रमांक 860/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पुरुषोत्तम जाटव ने दिनांक 18/9/23 को अपने साथी संजय जाटव निवासी करैरा के साथ पुरानी रंजिश को लेकर डॉक्टर सतीश खरगवाल निवासी न्यू कालोनी करैरा को लोहे के सरिए से मारपीट कर कई चोटें पहुंचाई थी । डॉक्टर के दोनो हाथ तोड़ दिए थे ।इस प्रकरण में भी आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर लोहे का सरिया जब्त किया गया । डॉ सतीश खरगवाल की मारपीट के प्रकरण में शेष आरोपी संजय जाटव की तलाश जारी है जो अपने घर से लगातार फरार चल रहा है । पुलिस थाना करैरा टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक चंद्रशेखर मीना, अनूप द्विवेदी व आरक्षक गजेंद्र शर्मा शामिल रहे ।