ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली बुलेट चालक पर 4000 का जुर्माना

शिवपुरी /पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी ने तेज आवाज व गोली की आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली  बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालक  व मलिक पर 4000 रुपये का


जुर्माना किया। पुलिस थाना करैरा के ASI शैलेंद्र सिंह चौहान व प्रधान आरक्षक  राजेंद्र यादव ने स्टेट बैंक के सामने करैरा से एक बुलेट मोटरसाइकिल  नंबर  MP07 ZA 2613 के चालक को खतरनाक ढंग से, तेज आवाज व पटाखे चलाने वाली मोटरसाइकिल को पकड़ा था जिससे बाजार में ध्वनि प्रदूषण हो रहा था ।चालक माखन रावत निवासी धमधौली के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था एवं मोटर साइकिल  मिलन परिहार निवासी करैरा की  थी। इस मोटरसाइकिल से कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों को परेशान भी किया जाता था एवं क्षेत्र के दुकानदार भी तेज आवाज फटाका वाली मोटरसाइकिल से  परेशान थे ।पुलिस थाना करैरा  में चालक व मालिक के विरुद्ध एम व्ही एक्ट की धारा 184 ,190(2), 3/181, 5/180 में चालान करके जुर्माना  CF 4000 रुपये जमा कराया एवं एवं मोटर साइकिल मलिक को साइलेंसर हटाने हेतु बताया गया। मोटरसाइकिल के साइलेंसर  व हॉर्न से  ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा  ।पुलिस थाना करैरा की कार्यवाही की क्षेत्र की आम जनता ने बहुत सराहना की है।

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के ध्वनि प्रदूषण रोकथाम सम्बन्धी निर्देशो के अंतर्गत करैरा पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !