शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को 2 लाख रूपए कीमत की 10 ग्राम स्मैक को बरामद किया है। उक्त तीनों आरोपी ग्वालियर के निवासी बताए गए है जो कि कार से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि इन आरोपीयों में एक आरोपी पैर से विकलांग है।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से कार के द्वारा स्मैक की तस्करी होने की सूचना मिली थी। तत्काल घेराबंदी कर बताई गई कार को रोक कर तलाशी ली गई थी। कार में तीन लोग सवार थे तलाशी के दौरान 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। पकड़े गए तीनों ग्वालियर के रहने वाले हैं जिन पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश तोमर पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह तोमर उम्र 48 साल निवासी वालाजी पुरम गुडा गुडी का नाका थाना माधौगंज ग्वालियर, विजय आदिवासी पुत्र शिवचरण आदिवासी(गौड) उम्र 32 साल निवासी भीम नगर कुम्हरपुरा थाना थाठीपुर ग्वालियर, राजकुमार नामदेव पुत्र डालचंद नामदेव उम्र 39 साल निवासी शोभा नगर थाना कोतवाली जिला जबलपुर (हाल) पंचशील नगर रमाकांत सागर का मकान थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर हैं।
इस कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल के नेतृत्व में सउनि परमाल सिंह, सउनि शेख शकील खान, प्रआर.99 महेश दत्त शर्मा, प्रआर.197 अभय सिंह, आर.104 रवि कुशवाह, आर. 301 विमल बौहरे, आर.968 दामोदर भार्गव, आर. 740 रविन्द्र शर्मा,आर. 1081 अरुण राठोर,आर चालक 27 सोनू गुर्जर आर.598 अर्जुन जाट, म.आर.1146 प्रीति राठौर की टीम बनाई गई थी।