पुलिस थाना करैरा ने आबकारी एक्ट के 6 वर्ष पुराने प्रकरण में वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा ने आबकारी एक्ट के 6 वर्ष पुराने प्रकरण में वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन में  आगामी  विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए फरार  अपराधी व स्थाई  गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के अंतर्गत अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा टीम नें वर्ष 2017 के धारा 34(1) आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामनिवास  पुत्र दफिया जाटव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हाथरस थाना करैरा को उसके ग्राम हाथरस से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया । रामनिवास  जाटव  को करैरा पुलिस  ने वर्ष 2017 में अवैध  शराब  बेचते गिरफ्तार  किया था इस प्रकरण में यह कई वर्ष  से वांटेड  था । पुलिस थाना करैरा की टीम में एएसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान, सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव वआरक्षक चन्द्र शेखर मीणा शामिल रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !