पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा दो आरोपियों को कार मे अवैध शराब 18 पैटी देशी की परिवहन करते हुये गिरफ्तार कर कार्यवाही की है


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा दो


आरोपियों को कार मे अवैध शराब 18 पैटी देशी की परिवहन करते हुये गिरफ्तार कर कार्यवाही की है शिवपुरी /थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी रघुवंश  सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग पोहरी  सुजीतसिंह

भदौरिया के मार्गदर्शन मे दिनांक 26-27.11.2023 की दरम्यानी रात को मुखबिर की सूचना पर से शिफ्ट डिजायर एमपी 07 सीडी 0135 से अवैध शराब ले जाते समय दो आरोपियों के साथ 18 देशी मदिरा मसाला शराब 900 क्वाटर कुल 162 बल्क लीटर कीमती  90,000 रुपये मय शिफ्ट कार कीमती 700000

रुपये कुल कीमती 790000 रुपये की जप्त की गई। उक्त कार्यवाही मे उनि शिवनाथ सिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोवर्धन, सउनि सतेन्द्र तिवारी, कार्य वाहक प्रआर. 934 जगेश सिकरवार, कार्य वाहक प्रआर. 733 प्रदीप गुर्जर, आर. 966 अवधेश शर्मा, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. चालक 852 नीरज तिवारी एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !