थाना खनियाधाना पुलिस ने वाहन चैकिक के दौरान पकड़ी चोरी की मोटर साईकिल
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह (भा.पु.से) द्वारा चोरी को शीघ्र बरामद करने एंव चोरो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले (रा.पु.से.) के निर्देशन में एस. डी. ओ. पी पिछोर प्रशान्त शर्मा ( रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22/10/2023 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि रेडी चौरहा खनियाधाना पर आरोपी चोरी की मोटर साईकिल होडा साईन बैचने के लिए खनियाधाना की तरफ आ रहा है। है। पुलिस फोर्स के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान रेडी चौरहा पर वाहन चैकिक लगाई। तो एक व्यक्ति चदेरी की तरफ से आता दिखा जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया । पुलिस ने पकड़ा ओर मोटर साईकिल के कगज पूछे जो नही होना बतया । बाद मोटर साईकिल के बारे में पूछा तो चंदेरी से चोरी करना बताया आरोपी पर पूर्व में 15 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बरामद माल - उक्त चोरी की मोटर साईकिल कीमती 80,000 रुपये का जप्त किया गया है ।
इनकी रही भूमिका - उक्त कार्यवाही मे निरी. रत्नेश सिहं यादव, उनि अरबिन्द सिहं चौहान,सउनि प्रकाश कौरव आर 408 धर्मेन्द्र आर. अरूण मेवाफोरस, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।