थाना करैरा पुलिस द्वारा 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 35 हजार रूपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
करैरा / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 07.10.2023 की रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम टोरिया कला का अरूआ उर्फ अरविन्द्र रावत अपने खेत की कोठी पर अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कट्टियो को रख कर शराव बेच रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा तो खेत पर वनी पक्की कोठी मे एक व्यक्ति दिखा जो अपने पास प्लास्टिक की दो कट्टी रखे हुए मिला जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरूआ उर्फ अरविन्द्र रावत पिता पैर सिह उर्फ पहार सिह रावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम टोरिया कला थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 45- 45 लीटर कुल 90 लीटर कीमती 35 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 710/23 पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपीके विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड -
क्र0
थाना
जिला
अप0 क्र0
धारा
रिमार्क
01
थाना करैरा
शिवपुरी
400/10
354 ताहि
02
थाना करैरा
शिवपुरी
541/11
327,323,506बी,34 ताहि
03
थाना करैरा
शिवपुरी
568/11
387,506बी ताहि
04
थाना करैरा
शिवपुरी
513/13
342,327,323,294,506बी,325 ताहि
05
थाना करैरा
शिवपुरी
19/12
25/27 आर्म्स एक्ट
06
थाना करैरा
शिवपुरी
467/12
327,341,323,506बी,34 ताहि
07
थाना करैरा
शिवपुरी
576/12
307,452,323,324,147,148,149,427,506बी,ताहि
3(2) क एससी /एसटी एक्ट
08
थाना करैरा
शिवपुरी
8/14
427, 341, 327 ताहि
09
थाना करैरा
शिवपुरी
60/14
25/27 आर्म्स एक्ट
10
थाना करैरा
शिवपुरी
433/14
307, 302, 34 ताहि
11
थाना करैरा
शिवपुरी
06/22
307, 34 ताहि , 25/27 आर्म्स एक्ट
12
थाना करैरा
शिवपुरी
710/23
34(2) आवकारी एक्ट
बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कैनो में 45-45 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 35 हजार रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, सउनि सुवोध टोप्पो , प्र0आर0 796 प्रभावती लोधी, आर0 724 दीपेन्द्र सिंह, आर0 965 सुरेन्द्र ,आर0 688 आलोक जैन ,आर.338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 1073 अनूप, आर 732 संजीव श्रीवास्तव ।