शिवपुरी पुलिस को बारंटी आरोपी के पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता, पुलिस थाना करैरा ने चेक बाउंस के 8 वर्ष पुराने प्रकरण में वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । धरपकड़ अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व दिनांक 31.10.2023 को वर्ष 2015 के चेक बाउंस के प्रकरण में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामनाथ लोधी पुत्र मोहनलाल लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कछौआ थाना पिछोर को उसके ग्राम कछौआ से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया । स्थाई गिरफ्तारी वारंटी धारा धारा 138 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट में कोर्ट से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में कई वर्ष से गिरफ्तारी से बचने के पुलिस को चकमा दे रहा था जिसे आज गिरफ्तार किया।
स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना करैरा के सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक चन्द्र शेखर मीणा व आरक्षक आरक्षक राधे जादौन की मुख्य भूमिका रही।