थाना करैरा पुलिस द्वारा पांच जुआरियों को 8195 हजार रूपये , आठ मो.सा. एवं पांच स्मार्टफोन के साथ धर दबोचे
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 17.10.2023 की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि विपिन होटल के सामने खेत मे कुछ लोग ताश पत्तो से रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो छिप कर देखा तो कुछ लोग इकठ्ठे होकर गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से हार जीत का दांव लगा कर ताश पत्तो से जुआ खेलते दिखे जिन्हे हमराही फोर्स तथा साक्षी को दिखाया जुआ खेलने का पूर्ण विश्वास होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम दीपक पुत्र नरहरी शर्मा उम्र 19 बर्ष नि. करैरा , दूसरे ने अभिषेक पुत्र अरविन्द खटीक उम्र 20 बर्ष नि. रामजानकी मंदिर के पास करैरा , तीसरे ने गौरव पुत्र संतोष रजक उम्र 22 बर्ष नि. करैरा , चौथे ने फरमान पुत्र शरीफ खांन उम्र 26 बर्ष नि. करैरा , पांचवे ने अक्षत पुत्र संतोष गोयल उम्र 19 बर्ष नि. करैरा का होना वताया । आरोपी दीपक शर्मा के सामने फड से 1850 रूपये नगद , आरोपी अभिषेक के सामने फड से 1755 रूपये नगद ,आरोपी गौरव के सामने फड से 1960 रूपये नगद , आरोपी फरमान के सामने फड से 1850 रूपये एवं अक्षत गोयल के सामने फड से 780 रूपये मिले कुल नगदी 8195 रूपये एवं फड से एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी एवं फड के पास मो.सा. बजाज XCD 125 रजि क्रं. MP33MB0195 , TVS STAR CITY रजि नं.MP33MN2614 , हीरो एच एफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की , टीव्हीएस अपाचे मो.सा.MP33MX8085 , हीरो एच एफ डीलक्सा मो.सा. क्रं.MP33MV7409 , हीरो होन्डा सीडी डीलक्स मो.सा. क्रं.MP33MF9538 , हीरो स्पेलेन्डर प्लस UP92K3781 , होन्डा साईन मो.सा. क्रं.MP33MZ6681 कुल 8 मो.सा. रखी होना पायी गयी जिन्हे जप्त किया गया । आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अप0 क्र0 736/23 पंजीबद्ध किया गया ।
बरामद माल– 01. नगदी 8195 रूपये एवं फड से एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी एवं फड के पास मो.सा. बजाज XCD 125 रजि क्रं. MP33MB0195 , TVS STAR CITY रजि नं.MP33MN2614 , हीरो एच एफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की , टीव्हीएस अपाचे मो.सा.MP33MX8085 , हीरो एच एफ डीलक्सा मो.सा. क्रं.MP33MV7409 , हीरो होन्डा सीडी डीलक्स मो.सा. क्रं.MP33MF9538 , हीरो स्पेलेन्डर प्लस UP92K3781 , होन्डा साईन मो.सा. क्रं.MP33MZ6681 कुल 8 मो.सा. एवं पांच स्मार्टफोन ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, नि केपी शर्मा , उनि कलेस्तुस लकडा , सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान , आर 490 हिमाचल , प्र.आर 391 मोहन सिंह , आर 617 ओमप्रकाश , आर 724 दीपेन्द्र, आर 319 चन्द्रशेखऱ मीना , आर 260 सतेन्द्र सिंकरवार, आर 1073 अनूप , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 732 संजीव श्रीवास्तव , आर 114 शिवराज हिन्डोलिया मय एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी ।