पुलिस थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही करते हुये हथियार बंद बदमाश को मय 315 बोर अधिया व एक जिन्दा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही, पुलिस थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही करते हुये हथियार बंद बदमाश को मय 315 बोर अधिया व एक जिन्दा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा के मार्गदर्शन मे थाना दिनारा द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ कारोवार, अवैध हथियार, अवैध शराव संवंधी बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान के पालन में आज दिनांक 10.10.2023 को सिकन्दरा बैरियर अन्तर्राष्ट्रिय चैक पोस्ट पर दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दौराने चैकिंग एक व्यक्ति सिकन्दरा बैरियल दतिया तिराहे पर 315 बोर की अदिया मय एक जिन्दा राउण्ड बारदात करने की नीयत से आरोपी अनरथ पुत्र नन्दकिशोर लोधी उम्र 36 साल निवासी छितीपुर थाना दिनारा के कब्जे से हमराह फोर्स की मदद से 315 वोर की अदिया एक जिन्दा राउण्ड के वरामद की गई व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश कर उपजेल करैरा दाखिल किया गया है । आरोपी पर पूर्व से गंभीर अपराध भी होना पाए गए है। व वदमाश प्रवृति का आरोपी है।

उक्त हथियार बंद आरोपी को गिरफ्तार किए जाने में थाना प्रभारी दिनारा  संतोष भार्गव, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि विवेक भट्ट, सउनि सोवरन सिंह, प्र0आर0 252 हिमांशु चतुर्वेदी, प्र0आर0401 सेवाराम पाण्डे, प्र0आर0 498 अशोक तिवारी, आर0 726 रामपाल जाट,आर0 175 रमाशंकर मांझी, आर0 1170 आनंद शर्मा,आर0 323 योगेश मिश्रा, आर0 747 मनोज यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !