थाना करैरा पुलिस द्वारा 315 बोर का एक देशी कट्टा ,01 जिन्दा राउन्ड ,एक मोटरसाईकिल कुल मशरूका कीमती 60,500 रूपये सहित आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 01.10.23 की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति महुअर नदी पुल के पास अवैध कट्टा लिये हुए किसी बारदात करने की नियत से घूम रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान महुअर नदी पुल के पास पहुंचा तो एक ब्यक्ति हीरो डीलक्स मो.सा. पर बैठा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र मोहन उर्फ सतन कोली उम्र 19 बर्ष नि. ग्राम धमधौली थाना सीहोर जिला शिवपुरी का होना बताया , रविन्द्र उर्फ पप्पू कोली की तलाशी ली तो उसके बायीं तरफ पैन्ट के नीचे कमर मे एक 315 बोर का कट्टा मे खुर्से मिला जिसे खोल कर देखा तो उक्त कट्टा लोडेत हालात मे था चैम्बर से 01 जिंदा राउन्ड को निकाला गया । एक कट्टा 315 बोर 01 जिंदा राऊन्ड एवं .सा. हीरो डीलक्स क्रं.MP07ME4825 को विधिवत जप्त किया गया । आरोपी से कट्टा कारतूस के संवंध मे पूछताछ की जा रही है ।
बरामद माल– एक कट्टा 315 बोर ,01 जिंदा राऊन्ड एवं .मो.सा.क्रं.MP07ME4825 कुल कीमती 60,500 रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, प्रआर 669 अभयराज सिह , आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ,आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 517 संतोष पाठक ।