थाना करैरा पुलिस द्वारा 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं मोटरसाईकिल कुल मशरूका कीमती 01 लाख रूपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
करैरा / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 04.10.2023 की रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक ब्यक्ति स्पेलेन्डर मो.सा. पर दोंनों तरफ नीले रंग की प्लास्टिक की कैन टांगे हुए अबैध शराब की बिक्री करने के लिए सिल्लारपुर तिराहे पर खडा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु सिल्लारपुर तिराहे पर फोर्स के साथ पहुचा तो एक ब्यक्ति मोटरसाईकिल पर दोनों तरफ कैन टांगे हुए दिखाई दिया जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकङा नाम पता पूछने पर नाहर सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हरनाम सिंह गौतम उम्र 21 बर्ष नि. हिनोतिया जिला दतिया हाल ग्राम लालपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 50- 50 लीटर कुल 100 लीटर कीमती 30 हजार रूपये एवं हीरो स्पेलेन्डर मो.सा.क्रं.MP33ZC2510 कीमती 70000 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 702/23 पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपीके विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड -
क्र0
थाना
जिला
अप0 क्र0
धारा
रिमार्क
01
थाना करैरा
शिवपुरी
690/21
324,323,294,506,34 भादवि
02
थाना करैरा
शिवपुरी
615/22
324,323,294,506,34 भादवि 3(1)द,ध,3(2)5क एससी एसटी एक्ट
03
थाना करैरा
शिवपुरी
668/23
323,294,506,34 भादवि 3(1)द,ध,3(2)5क एससी एसटी एक्ट
04
सोनागिर
दतिया
42/17
452,323,294,506 भादवि
05
देहात थाना
शिवपुरी
32/23
25/27 आर्म्स एक्ट
06
गोराघाट
दतिया
90/18
25/27 आर्म्स एक्ट
07
थाना करैरा
शिवपुरी
702/23
34(2) आवकारी एक्ट
बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कैनो में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये
02. हीरो स्पेलेन्डर मो.सा.क्रं.MP33ZC2510 कीमती 70000 रूपये
कुल माल मशरूका कीमती 01 लाख रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा, आर 319 चन्द्रशेखऱ मीना ,प्र.आर 669 अभयराज सिंह , आर 338 हरेन्द्र , आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 688 आलोक जैन ,आर 517 संतोष पाठक ।