थाना दिनारा पुलिस द्वारा 09 साल से फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा द्वारा चलाए जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टी की धरपकड हेतु अभियान के पालन में आज दिनाँक 22, 23.10.2023 को दौराने अंतर्राजिय सिंकदरा नाका दिनारा चैकिंग के दौरान मुखविर नारा सूचना पर से माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायालय शिवपुरी के प्र0क्र0 2385/2015 में 09 साल से फरार स्थाई वारण्टी राकेश लोधी पुत्र रमेश लोधी उम्र 40 साल निवासी बुढपुरा थाना बबीना जिला झांसी (उ0प्र0) को दौराने सिकंदरा नाका से गिरफ्तार किया व स्थाई वारण्टी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया जा रहा है।
उक्त स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किए जाने में थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि विनोद गौतम,प्र0आर0 252 हिमांशु चतुर्वेदी, आर. 240 पीकेश,आर0 726 रामपाल जाट, सैनिक 276 धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही है।