शिवपुरी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, पुलिस थाना करैरा द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस पर हमला करने वाले 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी /दिनांक 27.09.23 को मृतक दिनेश जाटव की पत्नि श्रीमति रानी जाटव निवासी टोरिया खुर्द की रिपोर्ट पर से आरोपीगण 1. महेन्द्र ठाकुर,2.शंकर बाल्मीकि, 3. रामपाल ठाकुर, 4. बीरेन्द्र बाल्मीकि, 5. भोला बाल्मीकि ने मेरे पति दिनेश जाटव की लात घूसो से मारपीट की इस कारण मेरे पति ने फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 679/23 धारा 306,323,34 भादवि ,3(1)द,ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का कायम किया गया जिसकी विवेचना एसडीओपी करैरा द्वारा की जा रही थी ।
आज दिनांक 01.10.23 को थाना का अधिकतम वल थाना प्रभारी के साथ कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश रैली मे ड्यूटी हेतु गया था । थाने पर उनि केपी शर्मा, सउनि एम सुवोध टोप्पो, प्रआर 796 प्रभावती लोधी मौजूद थे इसी बीच आरोपीगण 1. बनमाली पिता पेज सिह जाटव उम्र 30 साल 2. पेज सिंह पिता लटोरे जाटव उम्र 52 साल 3 श्रीमति शारदा पत्नि पेज सिह जाटव उम्र 50 साल निबासीगण गणेशखेडा थाना जिगना जिला दतिया 4.बाबू जाटव पिता नन्ना जाटव उम्र 70 साल 5. रानी पत्नि दिनेश जाटव उम्र 40 साल 6.नरेश पिता वावूलाल जाटव उम्र 40 साल 7.बल्लू उर्फ बल्ली पिता वावूलाल जाटव उम्र 34 साल निवासीगण ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा 8.कमलकिशोर जाटव पिता हरीराम जाटव उम्र 28 साल निबासी ग्राम थनरा थाना दिनारा जिला शिवपुरी 9. बिधि बिरूद्ध वालक उम्र 16 साल निवासी ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा जिला शिवपुरी के उनि केपी शर्मा जो कि थाना के आगे बाले हाँल मे वैठ कर शासकीय कार्य कर रहे थे उनके पास पहुंचकर बोले कि तुमने आरोपी महेन्द्र सिंह ठाकुर आदि के खिलाफ कायम हुये केस मे अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नही की है और न ही हमारे ब्यान लिए हैं, तब उनि केपी शर्मा ने उन सभी लोगों को समझाकर कहा कि यह केस एस.सी.एस.टी. एक्ट से संबंधित होने से एस.डी.ओ.पी. महोदय करैरा द्वारा इस केस की विवेचना की जा रही है थाना स्तर का नहीं है । आप लोगों के ब्यान एसडीओपी साहब ही लेंगे उनके कार्यालय मे चले जाओं तो इसी बात पर से सभी लोगों ने एक राय होकर काफी उत्तेजित होकर उनि केपी शर्मा की कुर्सी पर बैठी हालात मे लातघूंसों से मारपीट की तथा उठाकर गंभीर चोट पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन पर पटक दिया, जिससे उनि केपी शर्मा के नाक मे चोट होकर खून निकल आया एवं शरीर मे जगह जगह चोटें आयी मौके पर सउनि एम सुवोध कुमार टोप्पो गये तो उन सभी लोगो ने सउनि एम सुवोध कुमार टोप्पो की भी लातघूंसों से मारपीट कर दी जिससे सुबोध कुमार टोप्पो के दोनों गाल मे, पीठ मे एवं छाती मे मूंदी चोटें आयी है । पुलिस थाना करैरा द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 690/23 308,353,332,294,506,147 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया । थाना करैरा पुलिस द्वारा सभी 09 आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।