थाना करैरा पुलिस द्वारा 07 पेटी देशी प्लेन शराब व एक मोटर सायकिल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही , थाना करैरा पुलिस द्वारा 07 पेटी देशी प्लेन शराब व एक मोटर सायकिल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  रघुवंश  सिह  के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 22.10.2023 की रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले रंग की हीरो डीलक्स बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर अवैध शराब की पेटी रखे जुझाई तरफ से करैरा की तरफ आ रहे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु फिल्टर रोड प्लांट के पास चैकिंग लगाई तो ग्राम जुझाई तरफ से एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जो बीच में प्लास्टिक की सफेद बोरी रखे हुए थे उन्हें रोककर नाम पता पूछा तो मो.सा. चलाने वाले ने अपना नाम विजय खटीक पुत्र राजू खटीक उम्र 32 वर्ष नि0 करहयिया जिला ग्वालियर एवं पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश पुत्र पन्नालाल कोली उम्र 48 वर्ष नि. चिरगांव टोरियापुरा जिला झांसी होना बताया । दोनो के बीच में रखे बोरा को चैक किया तो उसमें 07 पेटी देशी प्लेन शराब की रखी मिली । तब आरोपियों के कब्जे से 07 पेटी देशी शराब की प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर कुल 350 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 24,500 रूपये व एक हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल कीमती 30,000 रुपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 745/23 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।   


  बरामद माल–  01.  07 पेटी देशी प्लेन शराब की प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर कुल 350 क्वाटर कीमती 24,500 रूपये   

                       02.  एक हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल कीमती 30,000 रुपये 

                                    कुल माल मशरूका कीमती 54,500 रुपये 


इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि बी0आर0 पुरोहित, आर 0688 आलोक जैन,

                                आर0 1073 अनूप, आर0 338 हरेन्द्र, आर0 895 राधेलाल जादौन

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !