शिवपुरी पुलिस का स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाब बड़ा एक्शन, पुलिस थाना दिनारा, सतनबाड़ा, चौखी खोड़ एवं थाना कोतवाली द्वारा सालों से फरार स्थाई बारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायायलय किया पेश
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव एवं बारंटियों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स की नीति अपनाने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में पुलिस थान दिनारा, सतनबाड़ा, चौकी खोड़ एवं थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये कई बर्षों से फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर न्यायालय पेश किया है ।
इसी तारतम्य मे पुलिस थाना दिनारा द्वारा दिनाँक 25.09.2023 को सिकन्दरा चैकिंग पांईट पर मुखविर की सूचना पर से थाना दिनारा के अपराध क्र0 38/12 धारा 279,337,304ए,66/192, 3/181,5/181 एम व्ही एक्ट एवं माननीय न्यायालय करैरा के प्र0क्र0 303/12 का फरार स्थाई वारण्टी बल्लू पुत्र स्व. वीरसिंह यादव उम्र 42 साल निवासी पालर थाना बडागांव जिला झांसी उ.प्र. को वीरेन्द्र यादव का शराब गोदाम भारत पेट्रोलपंप के पास शिवाजीनगर झांसी से विधिवत गिरफ्तार किया गया है, आज दिनाँक को ही 25.09.2023 को दौराने वाहन चैकिंग थाना दिनारा के अपराध क्र0 203/17 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट एवं माननीय न्यायालय करैरा के प्र0क्र0 6712/17 का फरार स्थाई वारण्टी इन्द्रपाल पुत्र सुरेश यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम पठा थाना सैंथरी जिला टीकमगढ म.प्र. को आरटीओ बैरियर चैकिंग पाइंट प्रतिक्षालय के पास दिनारा से वाहन चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।
इसी प्रकार थाना सतनबाड़ा द्वारा आज दिनाक 25.09.2023 को दौराने इलाका भ्रमण पर मुखविर की सूचना पर से माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंट प्र.क्र.647/21 धारा 138 एनआईए एक्ट में वारंटी महेश कुशबाह पुत्र बद्री सिंह कुशबाह उम्र 44 साल निवासी सतनवाडा खुर्द थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी हाल छोटी नौहरी शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया ।
इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस चौकी खोड़ द्वारा स्थाई वारंटियों पर कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 25/18 धारा 294 324 506 में 5 साल से फरार स्थाई वारंटी राजू आदिवासी पुत्र मलखान आदिवासी निवासी ग्राम पुनवाली को ग्राम शाजापुर से गिरफ्तार किया है ।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाने के स्थाई बारंटी रामस्वरुप पुत्र राजाराम आदिवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है ।