विषम परिस्थियों मे पुलिस बल को हेण्ड ग्रेनेट एवं आश्रुगैस इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया


आगामी चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस लाइन शिवपुरी मे चुनावी महोल के दौरान विषम परिस्थियों मे पुलिस बल को हेण्ड ग्रेनेट एवं आश्रुगैस इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर पुलिस बल  को पुलिस लाइन शिवपुरी मे चुनावों के दौरान आने बाली विषम परिस्थियों के लिये तैयार रहने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनावों के दौरान आने बाली विषम परिस्थियों का सामना करने हेतु पुलिस वल को प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमे पुलिस लाइन के बल के साथ समस्त थानों का बल, समस्त एसडीओपीयों के चालक व गनर, एवं अधिकारी भी सामिल हुये । इस प्रशिक्षण आ उद्देश्य चुनावों के दौरान अचानक आने बाली विषम परिस्थियों से पुलिस को कैसे निपटना है के संबंध प्रशिक्षण देना था । चुनावों के दौरान पुलिस के सामने अनैक प्रकार की चुनौतियां रहती है जिनका पुलिस को वड़े ही साहस व समझदारी के साथ सामना करना होता है । इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस लाइन शिवपुरी मे चुनावों के दौरान अचानक आने बाली समश्याओं के समाधान के लिये उपस्थि पुलिस बल को हेण्ड ग्रेनेट चलाना, अश्रु गैस का इस्तेमाल करना आदी विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है । इस प्रशिक्षण मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरैती एवं थानों व पुलिस लाइन का बल उपस्थित रहा व प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !