आगामी चुनावों के चलते शिवपुरी पुलिस की अवैध शराव के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना पिछोर द्वारा कार्यवाही करते हुये 1800 ली. लहान कीमती करीबन 90 हजार रुपये का नष्ट किया गया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी चुनावों के चलते समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने बालों एवं उनके ठिकानों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मूले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में पुलिस थाना पिछोर पर आज दिनाँक 22/09/23 को मुखबिर सूचना मिली कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम जुंगीपुर के जंगल में किसी व्यक्ति द्वारा लहान से अवैध शराब बनाने की तैयारी की जा रही है, मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी पिछोर द्वारा पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर जंगल में भाग गये, उक्त स्थान पर 09 ड्रम लहान के भरे पाये गये जो उपस्थित फोर्स की मदद से उक्त ड्रमों में भरे लहान करीबन 1800 लीटर कीमती करीबन 90000 /- रुपये को फेंककर नष्ट किया गया । बाद उक्त व्यक्तियों की तलाश जंगल में व आसपास गावों में की जो नहीं मिले न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिली ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक शिवसिंह यादव,उनि जूली तोमर ,सउनि जहान सिंह, प्रआर 863 संतोष यादव, प्रसार घनश्याम सिंह, प्रआर दीपचंद,आर. बृजराज सिंह,आर. 590 बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।