आजादी के अमृत महोत्सव के चलते “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शिवपुरी व पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा रैली निकालकर घर-घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश
शिवपुरी /आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाते हुए पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान शुरु किया गया था जो इस साल भी हर घर तिरंगा लहराने के उद्देश्य से इस वर्ष एक बार फिर दिनांक 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान शुरु किया गया है । ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्सव के तत्वावधान में चलाया गया था जिसे इस साल भी
अभियान के रुप मे चलाया जा रहा है, अभियान के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे हर घर तिरंगा अभियान मे बढ़चढ़ कर भाग लें । अभियान में लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों पर तिरंगा लगायें और आजादी के अमृत महोत्सव मे भाग लें । इस पहल से आमजन के मन में देशभक्ति की भावना जागृत होगी और हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे के लिये आमजन के मन मे सम्मान बढ़ेगा ।
हर घर तिरंगा अभियान के चलते आज दिनांक 13.08.2023 को जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा 15 अगस्त को होने बाली परेड मे भाग लेने बाले जिला पुलिस वल, एसएएफ, एनएनएस कैडेट्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट एण्ड गाइड के कैडेट्स द्वारा भाग लिया और शहर के मुख्य चौराहों से होते हुये लोगों को हर घर तिरंगा रैली के लिये जागरुक किया व रैली के माध्यम से लोगों से अपील की वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगायें और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बने । इस अवसर पर कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह, एडीएम विवेक रघुवंशी, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी अनिल कवरेती उपस्थित रहे ।