अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे नवीनीकृत मीटिंग हॉल का लोकार्पण कर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के साथ समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, आगामी चुनावो को लेकर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिये
शिवपुरी /आज दिनांक 02.08.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे अति. पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर डी. श्रीनिवास वर्मा द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम
शिवपुरी के मीटिंग हॉल के नवीनीकरण के बाद लोकार्पण किया एवं अति. पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली । अति. पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर एवं पुलिस
अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ।
अति. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।
1. समस्त थाना प्रभारी अपने थाने क्षेत्र के स्थाई वारंट आमद कराऐंगे व स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर ज्यादा से ज्यादा स्थाई वारंट तामील कराऐंगे ।
2. आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुये समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे पिछले 20 वर्षों मे चुनाव के दौरान हुये झगड़े या चुनावी रंजिस पर हुये विवाद पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेंगे एवं वहां की स्थिति सुधारने हेतु कार्यवाही करेंगे एवं वाउंड ओवर कराऐंगे ।
3. आगामी चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आसामाजिक तत्वों व पुराने आपराधिक रिकॉर्ड बाले लोगों पर प्रतिवंधात्मक कार्यवाही करते हुये वाउंड ओवर कराने की कार्यवाही करेंगे ।
4. समस्त थाना प्रभारी शेडो एरिया की पहचान करेंगे व उस एरिये मे कम्युनिकेशन करने के लिये आवश्यक व्यवस्था पर कार्यवाही करते हुये कम्युनिकेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।
5. आगामी चुनाव मे दूरस्थ, अति ग्रामीण एवं संवेदनशील मतदान केंन्द्रों पर अभी से व्यवस्था बनाने के प्रयास करेंगे एवं शांतीपूर्ण चुनाव करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।
6. आगामी चुनावों के लिये अपने-अपने क्षेत्र मे कम्युनिकेशन प्लान तैयार करेंगे व आस-पास के 08 पोलिंग बूथ को मिलाकर सेक्टर मोबाइलों को लगाने की प्लानिंग करेंगे ।
7. आगामी चुनावों को लेकर जिले की अंतर्राज्यीय व जिले की सीमा पर पुलिस चैक पोस्ट लगाये जाकर वाहर से होने बाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही की जावे ।
8. आचार संहिता लगते ही समस्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के समस्त आर्म्स जमा कराएंगे व इस बात को सुनिशिचित करेंगे की चुनावी महोल मे किसी भी व्यक्ति के पास आर्म्स न हों एवं कोई किसी प्रकार का आर्म्स लिये पाये जावे तो उसके खिलाफ आवश्यक रुप से कार्यवाही की जावे ।
9. समस्त थाना प्रभारी अपने थाने के आर्म्स एमुनेशन व बलबा ड्रिल सामाग्री को चैक कर लें आवश्यक्ता के अनुसार पूर्ती करें व पूरी तैयारी सुनिश्चित करेंगे ।
10. समस्त थाना प्रभारी चुनाव संबंधि आईपीसी की धाराओं का अच्छे से अध्यन करेंगे व चुनाव के समय उलंघन होने पर उन धाराओं मे कार्यवाही करेंगे ।
11. समस्त थाना प्रभारी एनडीपीएस एक्ट मे जप्ती की कार्यवाही करते सयम मानीय उच्चन्यायाल के निर्देशों का पालन करते हुये कार्यवाही करें ।