शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा चोरी की चार मोटर सायकल कीमती करीबन3,00,000 रुपये की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुबंश सिह द्वारा चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने एवं चोरी गये वाहनो को शीघ्र बरामद करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा कार्यवाही करते हुये कल दिनांक 11.08.2023 को पनिहारा तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान कदवाया तरफ से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की तो मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस वल की मदद से पकड़ा गया । नाम पता पूछा तो मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम छोटू उर्फ राजकुमार केवट पुत्र स्व. नवल केवट उम्र 20 साल निवासी हरदौल मौहल्ला खनियाधाना का होना बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकाश पाल पुत्र बिजयराम पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम ऊमरी थाना भौती का होना बताया । उक्त दोनों व्यक्तियों से मोटर साइकिल के सम्बंध मे कागजात चाहे गये तो कोई कागजात होना नहीं पाया गया एवं कागजात के सम्बंध मे आना कानी करने लगे मोटर साइकिल को चैक किया गया तो आगे पीछे कोई नम्बर दर्ज नही था जिसका चैसिस क्रमाक MBLHAC040M9F52882 कीमती 35,000 रुपये बाद छोटू उर्फ राजकुमार केवट एवं विकाश पाल से उक्त मोटर साइकिल को गोलू यादव निवासी खनियाधाना द्वारा चोरी करके बेचने के लिये दी गई थी उक्त आरोपीगणों से चोरी गयी अन्य मोटर साइकिलों के सम्बंध मे पूछताछ की गई तो आरोपी विकाश पाल व छोटू उर्फ राजकुमार केवट द्वारा अन्य मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकर किय । दोनों आरोपियों को लोकर पुलिस ग्राम ऊमरी थाना भौंती पहुँचे आरोपी विकाश पाल के अपने घर पर रखी चोरी की तीन मोटर साईकिलें खड़ी मिली एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साईकिल लाल काले रंग की बिना बगैर नम्बर प्लेट की जिसका चैसिंस नम्बर MBLHA11AEE9C39762 है जो कीमती करीबन 65000 रूपये है व दूसरी मोटर साईकिल पेंशन प्रो बगैर नम्बर प्लेट की चैसिंस नम्बर MBLHA10BJEHK32380 है जो कीमती करीबन 80000 रूपये है । तीसरी मोटर साईकिल टी व्ही एस कंपनी की आपचे बगैर नम्बर प्लेट की चैसिंस नम्बर MD634AE83L2K18490 है कीमती करीबन 120000 रूपये कुल कीमती 3,00,000 रुपये है । उक्त आरोपीगणों के विरूध्द अपराध क्रमांक 383/2023 धारा 379,411,414 ताहि. का कायम कर आऱोपीगणों को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर उक्त आरोपीगणों को जेल भेजा गया ।
इनकी रही भूमिका - उक्त कार्यवाही मे उनि अरविन्द्र सिह चौहान , सउनि प्रकाश सिंह कौरव मय आरक्षक 907 अरूण मेवा फरोस मय आरक्षक 671 रवि कुमार , आरक्षक 930 मंजीत मलिक ।