शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना पिछोर द्वारा चोरी की एक मोटर सायकल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पिछोर /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं मे कमी लाने एवं चोरी हुये वाहनों की बरामदगी हेतु कार्यवाही की जा रही है । इसी तार्तम्य मे कार्यवाही करते हुये अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा मार्गदर्शन मे थाना पिछोर क्षेत्र में हो रही मोटर साईकिल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी गई मोटर सायकलों को बरामद करने के लिये कार्यवाही की गई है । जिसके पालन मे पुलिस थाना पिछोर ने चोरी की बजाज प्लैटिना खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया व एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल जब्त की है । बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल को वाहन मालिक पहचान करके थाना पिछोर से प्राप्त कर सकता है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पिछोर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस थाना प्रभारी पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में थाना पिछोर की पुलिस टीम ने बमना स्कूल के पास से चोरी की मोटर साइकिल खरीद कर बेचने आए आरोपी ज्ञान सिंह लोधी पुत्र अमर सिंह लोधी निवासी ग्राम खुरई थाना पिछोर को गिरफ्तार किया । उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल बजाज प्लैटिना जप्त की । आरोपी ने बजाज प्लैटिना गणेश लोधी निवासी ग्राम टपरियन थाना ओरछा से बेचने के लिए खरीदना बताया । मोटर साइकिल में MP07MQ1378 नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा कर रखी गई थी जो कि राहुल सिंह कुशवाह निवासी तानसेन नगर ग्वालियर के नाम से मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो रजिस्टर्ड है । मोटरसाइकिल के इंजन नंबर व चेसिस नंबर घिस दिए हैं । जब्त सुदा मोटर साइकिल बजाज प्लैटिना को वाहन मालिक पहचान कर थाना पिछोर से प्राप्त कर सकता है । शेष आरोपी शातिर चोर गणेश लोधी निवासी टपरियन थाना ओरछा वर्तमान में बकरी चोरी के प्रकरण में पिछोर जेल में बंद है । आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने उप जेल पिछोर भेजा ।
उक्त कार्यवाही मे एसआई विनोद भार्गव ,एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, अरविंद यादव ,प्रधान आरक्षक संतोष यादव आरक्षक बचान सिंह तोमर, कमल सिंह माझीं व मांगीलाल गुर्जर शामिल रहे।