शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तायबी की कार्यवाही लगातार जारी, पुलिस थाना खनियाधाना ने नाबालिग बालिका को चंद घण्टों मे किया बरामद
खनियाधाना/पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा बिना बताये गुम हुयी नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया है ।
दिनांक 05.06.2023 को फरियादी हरीराम जाटव पुत्र बैजू जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम चमरौआ ने अपनी पुत्री कल्पना जाटव( बदला हुआ नाम) उम्र 15 साल को प्रदीप जाटव नाम के व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते अपराध क्रमांक 303/2023 धारा 363 का कायम कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा नाबालिक की दस्तयावी हेतु तुरंत कार्यवाही की एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गाय व नाबालिक के दोस्तों व मिलने बालों से पूछताछ की गई और जानकारी ली गई । पुलिस द्वारा साइवर सेल की मदद ली गई जिससे नावालिग बालिका की लोकेशन का पता चल सका । थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा प्राप्त लुकेशन के आधार पर चंद घण्टों मे ही नाबालिक को रेड़ी चौराहा खनियाधाना से दस्तयाब कर लिया गया, नाबालिक एवं उसके साथ दो लोग जो कहीं भागने की फिराक मे थे । आरोपी मौका देख कर फरार हो गये ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक धनेद्र सिह भदौरिया, उनि अशोकबाबू शर्मा, प्र.आर. 661 नरेन्द्र सिंह पाल, आर. 1046 बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।