15 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाईकिल, एक 12 बोर की बंदूक शार्टकट एवं राउण्ड सहित तीन आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

 15 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाईकिल, एक 12 बोर की बंदूक शार्टकट एवं राउण्ड सहित तीन आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार 


करैरा /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधियारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हुते एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 06.06.2023 के शाम को थाना प्रभारी करैरा निरी. सुरेश शर्मा को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि तीन लोग अमोला तरफ से एक मोटर साईकल से स्मैक ले कर ग्राम टोरियाकला जा रहे हैं । थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये अनुशार मौके पर जाकर चैकिंग लगाई । चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकल जिस पर तीन लोग बैठे आते दिखे जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त संदिग्ध मोटर साइकल चालक भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा एवं पूछताछ की गई जिन्होंने अपने नाम व पता 1. कपूर सिह पुत्र कल्यान सिह सोलंकी उम्र 26 साल निवासी कडोरा इमलिया 2. सचिन रावत पुत्र माधौ सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी टोरिया कला 3. सत्यम पुत्र विजय सिह परिहार उम्र 20 साल निवासी टोरिया कला का होना बताया । तीनों लोगों पर पुलिस को संदेह होने एवं मुखबिर की सूचना की दस्दीक हेतु पुलिस द्वारा तीनों लोगों की तलाशी ली गई, जिसपर उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती 1,50,000 रुपये मय इलेक्ट्रोनिकल तौलकांटा कीमती 5000 रूपये का मिला जिसे पुलिस द्वारा मय मोटर साइकिल क्रमांक MP33ZA1783 कीमती 55,000 रूपये एवं एक 12 वोर इकनाली वंदूक शोर्ट कट व 06 जिंदा राऊन्ड, 05 खोका राऊन्ड कीमती 10,000 रूपये कुल मशरूका 2,20,000 रुपये बरामद किया गया । उक्त प्रकरण मे पुलिस थाना करैरा द्वारा आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 347/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।  

बरामद माल–   01.15 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती 1,50,000 रुपये

                     02. इलेक्ट्रोनिकल तौलकांटा कीमती 5000 रूपये 

                     03.मोटर साइकिल क्रमांक MP33ZA1783 कीमती 55,000 रूपये 

                      04.एक 12 वोर इकनाली वंदूक शोर्ट कट 06 जिंदा राऊन्ड ,05 खोका राऊन्ड कीमती 10,000 रू. 

                       कुल मशरूका कीमती 2,20,000 रूपये 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा ,उनि बीआर पुरोहित , सउनि कमल सिंह बंजारा, प्रआर 640 मदन मोहन ,आर0 262 सतेन्द्र सिंह सिकरवार, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 696 सोनू पाण्डेय, आर0 900 विकास भारद्वाज ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !