थाना करैरा पुलिस द्वारा एक बुलेरो गाङी सहित 07 पेटी प्लेन शराब तथा 23 पेटी बीयर अवैध शराब के आरोपी गिरफ्तार
करैरा /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस
अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे आज दिनांक 02.06.2023 की रात्रि में कस्बा भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बुलेरो गाङी से
झांसी तरफ से ग्राम टीला तरफ अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा है ।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से टीला तिराहे पर बुलेरो वाहन को रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मायाशिव पुत्र द्वारिका प्रसाद राय उम्र 26 साल नि0 ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी के कब्जे से बुलेरो वाहन क्रमांक MP09CG3224 में से 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वाटर 63 लीटर कीमती 35,000 रुपये तथा 23 पेटी बोल्ट कम्पनी की बीयर, 552 कैन कुल 276 लीटर कीमती 115000 रुपये तथा बुलेरो वाहन क्रमांक MP09CG3224 कुल माल मशरुका 5,50,000 रुपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 330/23 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी से जप्त शुदा शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । आरोपी मायशिव राय का निम्न अपराधिक रिकार्ड है –
क्र0
अप क्र0
धारा
थाना
01
235/17
323,294,506,34 भादवि, 3(1)द,ध,3(2)5क एससी एसटी एक्ट
करैरा
02
330/23
34(2) आबकारी एक्ट
करैरा
बरामद माल– 01. एक बुलेरो वाहन क्रमांक MP09CG3224 कीमती 04 लाख रुपये
02. 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वाटर 63 लीटर कीमती 35,000 रुपये
03. 23 पेटी बोल्ट कम्पनी की बीयर कुल 552 कैन कुल 276 लीटर
कीमती 115000 रुपये कुल माल मशरुका 5,50,000 रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, प्र0आर0 640 मदन मोहन, आर0 670 देवेश तोमर, आर0 639 सोनू श्रीवास्तव, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 1073 अनूप कुमार